पहलगाम नरसंहार के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, श्रद्धांजलि अर्पित कर विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर पहलगाम नरसंहार के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, श्रद्धांजलि अर्पित कर विरोध प्रदर्शन

Apr 25, 2025 - 23:14
 0  5
पहलगाम नरसंहार के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, श्रद्धांजलि अर्पित कर विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर जिला मुख्यालय में पहलगाम सामूहिक नरसंहार के विरोध में विभिन्न समाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने 26 मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शिव मारुति युवा संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पहलगाम में हुए बर्बर नरसंहार के विरोध में अनूपपुर में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार, 25 अप्रैल को विश्व हिन्दू परिषद और शिव मारुति युवा संगठन ने मिलकर 26 मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद समाप्त हो, भारत माता की जय और वन्दे मातरम् जैसे नारे लगाए।

विश्व हिन्दू परिषद के महा कौशल प्रांत प्रवर्तन प्रमुख रोशन पुरी, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह और बजरंग दल के अक्षय सिंह ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। पुलिस प्रशासन के तहत एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और नगर निरीक्षक अरविन्द जैन ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी।

रोशन पुरी ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया और मशाल जलाकर, दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कई समाजिक और धार्मिक संगठनों के लोग एकजुट होकर शहीदों को नमन् करने के लिए उपस्थित थे।

नारे और प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगातार गूंजते रहे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दीप जलाए गए और फूल चढ़ाए गए। यह विरोध प्रदर्शन आतंकवाद के खिलाफ और पाकिस्तान के प्रति गुस्से का प्रतीक था।

यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं बल्कि पाकिस्तान द्वारा किए गए इस नरसंहार के खिलाफ एक मजबूत आवाज थी। हर किसी ने इसे शांति, एकता और आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता के रूप में देखा।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0