बरतराई ग्राम के बाकी नाला में जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान कार्य संपन्न

Apr 25, 2025 - 22:57
 0  5
बरतराई ग्राम के बाकी नाला में जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान कार्य संपन्न
बरतराई ग्राम के बाकी नाला में जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान कार्य संपन्न

विकासखंड अनूपपुर के ग्राम बरतराई में जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था पसान एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरतराई, चुकान, भलवाही तथा सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं के संयुक्त प्रयास से बाकी नाला (भलवाही) में बोरियों का बोरी बंधान कार्य सफलतापूर्वक किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्राम में जलस्तर को बढ़ाना, मवेशियों, जीव-जंतुओं एवं पक्षियों को जल उपलब्ध कराना तथा ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान सभी सहभागियों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। 

इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय, नवांकुर संस्था पसान के अध्यक्ष, परामर्शदाता, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरतराई के अध्यक्ष, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चुकान के सचिव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भलवाही की अध्यक्ष तथा सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं सहित स्थानीय लोगों की सक्रिय सहभागिता रही।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2