विश्वविद्यालय से पेंड्रा रोड पहुंच मार्ग में मध्य प्रदेश सीमा तक सड़क में उपलब्ध असंख्य गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं।

Jun 2, 2025 - 20:10
 0  0
विश्वविद्यालय से पेंड्रा रोड पहुंच मार्ग में मध्य प्रदेश सीमा तक सड़क में उपलब्ध असंख्य गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं।

अनूपपुर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय पोड़की जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालय पहुंच मार्ग अत्यंत जर्जर व गड्ढों से भरा हुआ है। उस मार्ग से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले हजारों छात्र प्रतिदिन यात्रा करते हैं और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी हजारों की संख्या में प्रतिदिन पेंड्रा रोड तक की यात्रा करते हैं। उस सड़क में मध्य प्रदेश की सीमा रेखा से लेकर विश्वविद्यालय तक लगभग 5 किलोमीटर में बड़े-बड़े भयानक गड्ढे सड़क पर बन चुके हैं, जिसके कारण आए दिनों दुर्घटना होती है ,और दुर्घटना की संभावना भी पर्याप्त बनी हुई रहती है ।गड्ढा मुक्त सड़क रखने का कई बार निर्देश माननीय उच्च न्यायालय ने भी सरकारों को दिया है ,परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को सड़क में गड्ढे क्यों नहीं दिखते हैं यह तो विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं। किंतु विभाग के उपन्यत्री व एसडीओ की जवाबदारी बनती है कि यदि निरंतर आवा गमन और यातायात के लिए सड़क में गड्ढे हैं तो उन सड़कों के गड्ढों को समय समय पर भरकर मरम्मत करे। यदि नया नहीं बनवाया जा सकता तो कम से कम गड्ढों को भरने की कार्रवाई करनी चाहिए ।करीब तीन चार माह पूर्व पेंड्रा रोड के लोक निर्माण विभाग ने अपने हिस्से की सड़क के गड्ढे को भरने की व सड़क मरम्मत की कार्यवाही किया था। परंतु आगे 5 किलोमीटर विश्वविद्यालय पहुंच मार्ग क्योंकि मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के लोक निर्माण विभाग क्षेत्राधिकार में आता है,अतः उस 5 किलोमीटर मार्ग में रिपेयरिंग की कार्यवाही नहीं हुई।उस पांच किलोमीटर में इस समय सैकड़ो की संख्या में दुर्घटना को आमंत्रित करते हुए बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं ।उस जर्जर सड़क को गड्ढा मुक्त बनाए जाने की बहुत आवश्यक है ।ताकि आए दिन घटित हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।आश्चर्य लगता है कि राजस्व और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उस मार्ग से निरंतर आवा गमन करते हैं ,परंतु वो गड्ढों के बारे में पता नहीं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनूपपुर मध्य प्रदेश क्यों अनभिज्ञ बने हुआ है। बेशक यदि उस सड़क को नया नहीं बनाया जा सकता ,तो कम से कम गड्ढों को भरने की व्यवस्था की जावे। इस संबंध में क्षेत्र के विधायक श्री फू दे लाल जी का भी ध्यान जर्जर सड़क की ओर दिलाते हुए उसे आवागमन के योग्य बनाने का निवेदन किया गया है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
मनीष शुक्ला प्रधान सम्पादक