पार्टी के साधारण कार्यकर्ता के घर भोजन करने पहुंचे प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार कार्यकर्ताओं ने की चंदास नदी बरमघाट में पुल की मांग

Apr 28, 2025 - 17:18
 0  26
पार्टी के साधारण कार्यकर्ता के घर भोजन करने पहुंचे प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार  कार्यकर्ताओं ने की चंदास नदी बरमघाट में पुल की मांग

अनूपपुर / लगभग डेढ दशक में बन कर तैयार हुए जिला अस्पताल अनूपपुर के नये भवन के लोकार्पण अवसर पर हुई खींचतान , भाजपा कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को इस अवसर पर आमंत्रित ना करने से संगठन और प्रशासन की हुई जमकर किरकिरी तथा पत्रकारों की उपेक्षा सहित अन्य आन्तरिक विवादों के बीच जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने अचानक एक साधारण कार्यकर्ता के घर रात्रि भोजन करके सबको चौंका दिया। रविवार की रात लगभग नौ बजे मंत्री श्री अहिरवार ,भाजपा जिलाध्यक्ष हीरासिंह श्याम के साथ बिना किसी तामझाम के अचानक पुरानी बस्ती वार्ड 13 निवासी राजा तिवारी के घर पहुंचे। यहाँ उनका स्वागत् भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, कृष्णा नंद द्विवेदी, आनंदराम गौतम, पूर्व पार्षद जानकू मुन्ना राठौर,संजय पाठक सहित अन्य लोगों ने किया। अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार (वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री) , भाजपा जिला अध्यक्ष हीरासिंह श्याम का आगमन राजा तिवारी के निवास पर हुआ। उन्होने रात्रि भोजन करते हुए उपस्थित भाजपा नेताओ, कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों से मुलाकात की तथा सामान्य चर्चा,की। कृष्णा नंद द्विवेदी ने मंत्री से चंदास नदी के बरम घाट पर जनसुविधा के किये पुल बनवाने की मांग की। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कार्य का परीक्षण ,आंकलन करवा कर शीघ्र इसे पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं प्रभारी मंत्री के ऐसे अचानक सामान्य कार्यकर्ता के घर पहुंचने को लेकर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है और कहा कि ऐसी परंपरा पार्टी कार्यकर्ताओं का मन बढाती हैं ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
मनीष शुक्ला प्रधान सम्पादक