फोन पर ली लोकेशन, फिर कर दिया घर खाली:रामपुर में चोरों ने दिनदहाड़े शादी का जेवर और नकदी चुराया, परिवार दावत में था

Jul 28, 2025 - 19:28
 0  0
फोन पर ली लोकेशन, फिर कर दिया घर खाली:रामपुर में चोरों ने दिनदहाड़े शादी का जेवर और नकदी चुराया, परिवार दावत में था
रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम सैदनगर में चोरों ने एक परिवार के घर से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये के जेवर और नकदी चुरा ली। घटना उस समय हुई जब परिवार थाना स्वार के गांव खरदिया में भंडारे की दावत खाने गया था। चोरों ने पहले फोन पर परिवार की लोकेशन का पता लगाया। सौराज सिंह के परिवार में जल्द ही बेटे की शादी होने वाली थी, जिसके लिए घर में जेवर और अन्य सामान इकट्ठा किया जा रहा था। दावत के दौरान, सौराज की बेटी अंजलि सैनी के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने परिवार के बारे में पूछताछ की और अंजलि ने बताया कि वे दावत में हैं और केवल उसका भाई घर पर है। घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है। उस समय सौराज का बेटा रोहित घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा था। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाकर घर से शादी के जेवर, नकदी और अन्य सामान चुरा लिए। जब रोहित की नींद खुली और वह नीचे नहाने गया, तो उसने गेट खुला पाया। उसने अपनी मां को फोन करके पूछा कि क्या उन्होंने ताला नहीं लगाया था। मां ने बताया कि उन्होंने ताला लगाया था। जब रोहित ने कमरों की जांच की, तो उसने देखा कि सारा सामान अस्त-व्यस्त था और कीमती वस्तुएं गायब थीं। परिवार ने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0