शिवसेना विधायक कैश से भरे बैग के साथ दिखे:कल इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा था; आदित्य ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में 50 खोखे वाली सरकार

Jul 14, 2025 - 10:54
 0  0
शिवसेना विधायक कैश से भरे बैग के साथ दिखे:कल इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा था; आदित्य ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में 50 खोखे वाली सरकार
महाराष्ट्र के औरंगाबाद पश्चिम से शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक और फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट का कैश से भरे बैग के साथ वीडियो सामने आया है। उद्धव गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को X पर शिरसाट का वीडियो शेयर किया। इसमें वह एक कमरे में बिस्तर पर बैठकर सिगरेट पी रहे हैं। उनके बगल में पैसों से भरा एक बैग रखा है। कमरे में एक कुत्ता भी दिखा। इसके अलावा एक और सूटकेस दिखा, जो बंद था। हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है, इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई। राउत ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे CM देवेंद्र फडणवीस पर तरस आ रहा है। वे और कितनी बार अपनी प्रतिष्ठा को तार-तार होते देखेंगे?' उद्धव गुट के शिवसेना विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, 'हम पहले से ही कह रहे थे कि यह 50 खोखे वाली सरकार है, जिसमें पहला खोखा दिख गया है।' संजय शिरसाट ने एक दिन पहले ही बताया कि उन्हें इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा है। इसमें उनसे पिछले दो विधानसभा चुनावों, 2019 और 2024 के बीच वित्तीय संपत्ति 3 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ रुपए होने पर जवाब मांगा गया है। संजय शिरसाट की सफाई, बोले- बदनाम करने की कोशिश वीडियो सामने आने के बाद संजय शिरसाट ने मीडिया से बात की। उनसे जब वीडियो के पीछे की सच्चाई पूछी गई तो उन्होंने कहा,'मैं ट्रैवलिंग करके आया था। कपड़े निकालकर बेड पर बैठा था। बैग वहीं रख दिया था। घर के लोग शायद चाय बनाने गए थे।' शिरसाट से जब पूछा गया कि क्या वीडियो AI से बनाया गया है, तो उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा, 'मुझसे मिलने बहुत सारे कार्यकर्ता आते रहते हैं। किसने वीडियो बनाया मुझे नहीं पता। जिसने भी बनाया उनको मेरी शुभेच्छा।' शिवसेना विधायक ने कहा, 'कुछ लोगों को हमारा अच्छा काम नहीं दिखता। वे जान बूझकर हमें टारगेट करना चाहते हैं। जो अच्छा काम करते हैं, लोग उन्हीं को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है।' शिरसाट पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने के आरोप संजय शिरसाट ने गुरुवार को बताया था कि उन्हें इनकम टैक्स से एक नोटिस मिला है, जिसमें पिछले दो विधानसभा चुनावों, 2019 और 2024 के बीच उनकी वित्तीय संपत्ति में हुई बढ़ोतरी के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिरसाट ने कहा कि उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति से जुड़ी सभी जानकारी दी थी। शिरसाट पर AIMIM नेता और औरंगाबाद के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील और राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने उन पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने के आरोप लगाए हैं। संजय शिरसाट ने कहा कि उन्होंने नोटिस का जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ आयकर विभाग में शिकायत की। मुझे इनकम टैक्स को जवाब देना है। हालांकि, मैंने जवाब देने के लिए और समय मांगा है। सरकारी एजेंसियां काम कर रही है। उन्हें हर चीज की जांच करने का अधिकार है।' वायरल वीडियो में शिरसाट बोले- पैसा कमाना आसान हो गया है कुछ दिनों पहले छत्रपति संभाजीनगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिरसाट का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में उन्होंने कहा कि पैसा कमाना आसान हो गया है, लेकिन इसे खर्च करना मुश्किल हो गया है। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि यह बयान मजाक के तौर पर कहा गया था। 3 दिन पहले शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को पीटा था पिछले 4 दिनों में शिंदे गुट के विधायकों से जुड़े विवाद का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 8 जुलाई को शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ का कैंटीन कर्मचारी को पीटते वीडियो सामने आया था। वीडियो मुंबई के आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस का था। महाराष्ट्र के बुलढाणा से विधायक गायकवाड़ को कैंटीन में जब खाना परोसा गया तो वे नाराज हो गए। गायकवाड़ कैंटीन में आए और स्टाफ की पिटाई कर दी। मामले को लेकर विधायक संजय गायकवाड़ ने अगले दिन कहा कि वहां खाने की क्वालिटी अच्छी नहीं थी और मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- यह गंभीर मुद्दा है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। मैं स्पीकर से मामले का नोटिस लेकर कार्रवाई का अनुरोध करता हूं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0