कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री आठवले:बोले- पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया; अधिकृत कश्मीर पर कब्जा किया जाए

Apr 25, 2025 - 23:22
 0  0
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री आठवले:बोले- पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया; अधिकृत कश्मीर पर कब्जा किया जाए
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री डॉ. रामदास आठवले कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य समारोह में बतौर मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला अमानवीय कृत्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार आतंकवादियों और पाकिस्तान को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि अब पाक के नापाक इरादों को युद्ध से जवाब देने का वक्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर विकास के रास्ते खोले। उसके बाद 3 करोड़ से टूरिस्ट कश्मीर में पहुंचे। कश्मीर की जनता आतंकवाद और पाकिस्तान के साथ नहीं है। पाकिस्तान आतंक को बढ़ा रहा- आठवले रामदास आठवले ने कहा कि इस सरकार ने अहम फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश ने पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया। इस समय पाकिस्तान के अंदरूनी हालात बहुत खराब है। वहां की सरकार को भारत के साथ अच्छा संबंध बनाकर देश के विकास के लिए कार्य करना चाहिए था। कश्मीर पर कब्जा किया जाए आठवले ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। अब पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का समय आ गया है। सबसे पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भारत को कब्जा करना चाहिए। चाहे इसके लिए भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध ही क्यों ना करना पड़े। इस वक्त विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0