फिरोजपुर से नांदेड़ हजूर साहिब के लिए ट्रेन शुरू:हर शुक्रवार को होगा संचालन, 19 कोच-7 एसी, हरिद्वार के लिए भी चलेगी रेल

Jun 22, 2025 - 19:38
 0  0
फिरोजपुर से नांदेड़ हजूर साहिब के लिए ट्रेन शुरू:हर शुक्रवार को होगा संचालन, 19 कोच-7 एसी, हरिद्वार के लिए भी चलेगी रेल
पंजाब के फिरोजपुर से नांदेड़ स्थित पवित्र हजूर साहिब के लिए विशेष रेल सेवा शुरू हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छावनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चलने से पहले विशेष अरदास की गई। फिरोजपुर-नांदेड़ एक्सप्रेस (14622) हर शुक्रवार को दोपहर 1:25 बजे फिरोजपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन रविवार की सुबह 3:30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। ट्रेन में 19 कोच होंगे। इनमें 7 स्लीपर, 4 जनरल कोच, 4 थर्ड एसी कोच, 1 थर्ड एसी इकोनॉमिक कोच और 2 सेकेंड एसी कोच शामिल हैं। हरिद्वार के लिए सीधी रेल सेवा भी होगी शुरू कार्यक्रम में बाबा कुलदीप सिंह, दल पंथ के मुख्य जत्थेदार बाबा दीप सिंह, संत बाबा करम सिंह और एसजीपीसी सदस्य सतपाल सिंह तलवंडी समेत कई धार्मिक नेता मौजूद रहे। एसजीपीसी की ओर से संगत के लिए लंगर का प्रबंध किया गया। बता दें कि फिरोजपुर से रेल सेवाओं का विस्तार जारी है। 18 जून से हरिद्वार के लिए सीधी रेल सेवा शुरू होगी। मोगा-दिल्ली इंटरसिटी सुपरफास्ट अब फिरोजपुर से सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। फिरोजपुर-चंडीगढ़ रेलगाड़ी भी जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में एसी कोचों के साथ फिर से शुरू होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0