वह VIDEO, जिसे देख रोहतक में पति ने सुसाइड किया:हिसार की पत्नी ने भेजा था; इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड उसका अश्लील डांस रिकॉर्ड कर रहा

Jun 26, 2025 - 17:26
 0  0
वह VIDEO, जिसे देख रोहतक में पति ने सुसाइड किया:हिसार की पत्नी ने भेजा था; इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड उसका अश्लील डांस रिकॉर्ड कर रहा
हरियाणा के रोहतक में हिसार की रहने वाली पत्नी दिव्या और उसके पुलिस इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड से तंग आकर पति मगन उर्फ अजय ने जिस वीडियो के बाद सुसाइड किया, वह अब सामने आया है। इस वीडियो में दिव्या डांस कर रही है और बॉयफ्रेंड उसका वीडियो बना रहा है। वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान ही दोनों अश्लील हरकतें भी करते नजर आ रहे हैं। परिजनों के मुताबिक यह वीडियो पत्नी दिव्या ने ही पति को भेजा था। जिसके बाद डिप्रेशन में आकर पति ने 3 दिन पहले फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाया था। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी दिव्या और उसका पुलिस वाला बॉयफ्रेंड उसे परेशान कर रहे हैं। पत्नी दिव्या उसे कहती है कि अपने पिता की हत्या कर पैतृक जमीन बेच दे क्योंकि उसके पुलिसवाले बॉयफ्रेंड को प्रमोशन कराने के लिए रुपए चाहिए। युवक ने वीडियो में पुलिस से मांग की थी कि उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड पर सख्त कार्रवाई की जाए। वायरल वीडियो में दिख रही पत्नी दिव्या और उसका पुलिसवाला बॉयफ्रेंड... सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरी कहानी पूरे मामले का खुलासा कैसे हुआ, 2 पॉइंट में जानिए सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में मरने से पहले युवक ने क्या कहा... सुसाइड करने वाले युवक के परिजनों ने भी ये 3 बातें बताईं... दिव्या की तलाश में जुटी पुलिस इस पर थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी ASI संजय ने बताया है कि पुलिस दिव्या की तलाश कर रही है। एक टीम रविवार को दिव्या के मायके नारनौंद, हिसार भी गई थी, लेकिन दिव्या का अपने परिवार वालों से कोई संपर्क नहीं है। ASI का कहना है कि दिव्या को उसके घरवालों ने वर्षों से नहीं देखा। अभी पुलिस मगन की कॉल डिटेल और बैंक की डिटेल निकलवा रही है। सभी सबूतों को इकट्‌ठा करने के बाद टीम दिव्या की तलाश में जल्द ही महाराष्ट्र रवाना की जाएगी। ************************ यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के स्कूल की लेडी टीचर गिरफ्तार: रेवाड़ी के नाबालिग स्टूडेंट से संबंध बनाए, घर-होटलों में भी ले जाती रही, कई अश्लील VIDEO मिले हरियाणा के गुरुग्राम में एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल की लेडी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेडी टीचर पर आरोप है कि उसने अपनी ही क्लास के नाबालिग छात्र का यौन शोषण किया। वह एग्जाम में नंबर का लालच देकर छात्र को घर पर बुलाती और फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी। घर ही नहीं कई बार तो टीचर ने छात्र को होटलों में भी बुलाया। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0