आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 10 अगस्त को इंदौर आएंगे:7 महीने में तीसरी बाद दौरा; कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे

Aug 7, 2025 - 13:46
 0  0
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 10 अगस्त को इंदौर आएंगे:7 महीने में तीसरी बाद दौरा; कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे
आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 10 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दूसरे इंदौर में रहेंगे। मोहन भागवत इंदौर में 96 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए कैंसर केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह अलग-अलग समाजों से जुड़े लोगों के साथ चर्चा भी करेंगे। संघ प्रमुख का पिछले 7 महीने में यह तीसरा इंदौर का दौरा है। इससे पहले वह 3 जनवरी 2025 और 13 जनवरी 2025 को इंदौर आ चुके है। अलग-अलग सत्र में मिलेंगे लोगों से भागवत संघ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर में पूरा दिन रहेंगे। वह कैंसर केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही विजयनगर क्षेत्र में स्थित एक सभागृह में विभिन्न समाजों से जुड़े लोगों के साथ चर्चा भी करेंगे। यह कार्यक्रम अलग-अलग सत्र में आयोजित होगा। हालांकि इसका औपचारिक कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन में शामिल होने आ रहे हैं। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में तैयार किया जा रहा है। इसमें पहले चरण में लगभग 26 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किया गया है। पहले चरण में दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, प्लस थ्री निर्माण कामों का उद्घाटन होगा। वहीं, इसके दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर के निर्माण कार्य किए जाएंगे। जनभागीदारी से तैयार हो रहा पूरा प्रोजेक्ट श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर प्रोजेक्ट 96 करोड़ रुपए का है। यह पूरा प्रोजेक्ट जनभागीदारी से बन रहा है। इसमें कंपनियों के प्रमुखों ने सीएसआर के तहत दान राशि दी है तो अन्य दानदाताओं ने खुले हाथों से दान किया है। इन दानदाताओं के कारण यह सेंटर बन रहा है। सबसे पहले न्यास द्वारा एक ओपीडी भी बहुत ही रियायत दरों में शुरू की गई थी, जिसमें कई बड़े डॉक्टर निशुल्क सेवा देते हैं। इस सेंटर का काम संभालने वाली कमेटी में मुकेश हजेला प्रेसिडेंट पद पर तो दिनेश अग्रवाल वाइस प्रेसिडेंट पद पर है। सहसरकार्यवाह ने किया था इसकी OPD का शुभारंभ माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र एवं कैंसर केयर सेंटर के पहले सेंटर के तहत पहले चरण में ओपीडी और अन्य सुविधाएं 2021 में शुरू की गई थीं। तब मार्च 2021 में इसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने किया था। इंदौर में इस साल इन कार्यक्रम में आ चुके हैं संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत इस साल सबसे पहले 3 जनवरी को इंदौर आए थे। वह इंदौर में आरएसएस के शताब्दी कार्यक्रम स्वर शतकम में हुए शामिल थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हर अग्रपंक्ति में हमारा देश होना चाहिए। ऐसा भारत संघ के कार्य से खड़ा होगा और इसलिए संघ कार्य में जो करना आवश्यक होगा, वह मैं करूंगा। दूसरी बार डॉ मोहन भागवत इंदौर में 13 जनवरी को आए थे। इस दौरान उन्होंने इंदौर में श्री रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था। तब उन्होंने कहा था कि लोग पूछते थे कि राम मंदिर क्यों जरूरी? रोजगार, गरीबी, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं की बात क्यों नहीं करते। मैं कहता था कि रोजगार, खुशहाली का रास्ता भी राम मंदिर से होकर जाता है। हमने हमेशा समाजवाद, रोजगार, गरीबी की बात की, लेकिन क्या हुआ। हमारे साथ चले जापान-इजराइल आज कहां से कहां पहुंच गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0