राजगढ़ में ट्रक ड्राइवर से 30 हजार की लूट:डीजल खत्म होने पर रुका, 4 बदमाशों ने तलवार और चाकू से हमला किया

Apr 25, 2025 - 22:46
 0  0
राजगढ़ में ट्रक ड्राइवर से 30 हजार की लूट:डीजल खत्म होने पर रुका, 4 बदमाशों ने तलवार और चाकू से हमला किया
राजगढ़ में शुक्रवार तड़के सरेड़ी जोड़ खुजनेर रोड पर एक ट्रक चालक के साथ लूट की वारदात सामने आई है। छीपाबड़ौद से लहसुन भरकर बैंगलोर जा रहे खुजनेर निवासी आज़ाद खान को अज्ञात बदमाशों ने तलवार, चाकू और देशी कट्टे की नोंक पर लूट लिया। हमले में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। डीजल खत्म होने पर ट्रक रोका, बदमाशों ने घेर लिया घटना शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे की है, जब ट्रक का डीजल खत्म होने पर आजाद खान ने वाहन को सरेड़ी जोड़ के पास सड़क किनारे रोका। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। एक बाइक पर गोल्डन क्रॉस वाली तलवार लगी थी, जिसे देख पीड़ित सहम गया। 30 हजार नकद लेकर फरार हुए बदमाश आरोपियों ने ट्रक चालक को नीचे खींचकर पैसों की मांग की। मना करने पर उस पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। घायल चालक के सिर, हाथ और कनपटी पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद बदमाश केबिन में घुसे और 30 हजार रुपए नकद व आधार कार्ड लूटकर फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने देशी कट्टा भी दिखाया और जान से मारने की धमकी दी। एफआरवी ने पहुंचाया अस्पताल, पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद घायल चालक ने अपने जीजा और चाचा को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची एफआरवी 100 पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0