लाठी-डंडों से किसान को मारा, खून आया:मुरैना में ट्रैक्टर-टॉली लगाने को लेकर हुआ विवाद; गल्ला मंडी के पुराने धर्मकांटे की घटना

Apr 25, 2025 - 22:46
 0  0
लाठी-डंडों से किसान को मारा, खून आया:मुरैना में ट्रैक्टर-टॉली लगाने को लेकर हुआ विवाद; गल्ला मंडी के पुराने धर्मकांटे की घटना
मुरैना गल्ला मण्डी में धर्मकांटे पर पहले ट्रैक्टर लगाने को लेकर दो किसानों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक किसान पक्ष के लोगों ने दूसरे किसान पक्ष के ​व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। आरोपी किसान के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। गल्ला मण्डी में इन दिनों किसान अपनी कृषि उपज बेचने आ रहे हैं। किसान को अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मण्डी में लगे धर्मकांटे पर लगाकर तुलवाना पड़ता है। यह तब होता है जब उसकी कृषि उपज की बोली लग जाती है। इसी गल्ला मण्डी में रामअवतार सिंह पुत्र विजय सिंह के ऊपर दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक व उसके लोगों ने हमला बोल दिया जिससे उसके सिर में चोट लग गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को थाना लेकर आई। वहां फरियादी की रिपोर्ट पर हमला करने वाले किसान व उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया। ट्रॉली लगाने को लेकर हुआ विवाद किसान रामनारायण ने बताया कि उनकी सरसों से लदी ट्रॉली धर्मकांटे पर लगी थी। उसी समय बावरखेरा गांव की एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी खड़ी थी। हमने कहा कि पहले हमारा नंबर है तो वह नहीं माना तथा उसने हमारी जगह अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लगा दी। इस बात पर हमारा और उसका मुंहवाद शुरू हो गया था। इसी बात पर उसके कुछ लोग वहां पर आए और हमारे व्यक्ति रामअवतार के सिर पर लाठी से वार कर दिया जिससे उसके खून निकल आया और वह घायल हो गया। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0