भोपाल में पुलिस कमिश्नर से मिले ABVP कार्यकर्ता:छात्राओं से रेप मामले में सौंपा ज्ञापन, कहा- कॉलेज प्रशासन की भूमिका की भी हो जांच

Apr 25, 2025 - 22:46
 0  0
भोपाल में पुलिस कमिश्नर से मिले ABVP कार्यकर्ता:छात्राओं से रेप मामले में सौंपा ज्ञापन, कहा- कॉलेज प्रशासन की भूमिका की भी हो जांच
भोपाल के निजी कॉलेज में छात्राओं को ब्लैकमेल कर रेप के मामले में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सख्त सजा देने की मांग की है। साथ ही कहा है कि यह सिर्फ एक कॉलेज की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। अगर प्रशासन ने समय रहते सख्ती नहीं बरती तो छात्राओं की सुरक्षा संकट में पड़ सकती है। भोपाल महानगर एबीवीपी के मंत्री शिवम जाट ने कहा- यह घटना समाज की आत्मा को झकझोर देने वाली है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि प्रदेश की बेटियां सुरक्षित महसूस कर सकें। कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी ABVP ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ा जाएगा। संगठन ने कहा कि बेटियों की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ABVP ने ज्ञापन में रखीं ये प्रमुख मांगे मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... भोपाल में कॉलेज की तीन सहेलियों से रेप भोपाल में एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं के साथ रेप का मामला सामने आया है। फरहान खान, साहिल खान और अली खान नाम के आरोपियों ने नाम बदलकर इन छात्राओं से दोस्ती की। इसके बाद उन्हें मिलने बुलाकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर रेप किया। इस मामले गिरफ्तार फरहान खान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0