तूफान गाड़ी ट्रक से टकराई, एक की मौत, 14 घायल:कुबेरेश्वर धाम से लौट रहे थे खरगोन के श्रद्धालु; इंदौर के कनाड़िया बायपास पर हादसा
इंदौर के कनाड़िया बायपास पर गुरुवार सुबह करीब 4 बजे सड़क हादसे में खरगोन के 24 साल के युवक की मौत हो गई। वहीं 14 लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर है। सभी घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। घटना बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास हुई। एक तूफान गाड़ी तेज रफ्तार से रास्ते में खड़े ट्रक में जा घुसी। गाड़ी में सवार इंदिरानगर खरगोन निवासी मंटू वर्मा पिता मुन्नालाल वर्मा की मौत हो गई। गाड़ी में सवार अन्य 14 लोग घायल हुए हैं। सभी सीहोर के कुबेरेश्वर धाम से लौट रहे थे
इंदौर पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। सभी लोग सीहोर के कुबेरेश्वर धाम से लौट रहे थे। ट्रक चालक की लापरवाही और क्षेत्र में संकेतकों की भी जांच की जा रही है। ये हुए घायल-
घायलों में कीर्ति पिता संतोष निवासी मोतीपुरा खरगोन, संदीप पिता अमरसिंह निवासी जेतपुरा, गौरव पिता बद्रीलाल निवासी इंदिरा नगर, संतोष मोतीलाल, मोहन सिंह पिता सखाराम, बासूबाइ पति अनराम, विमला बाई पति शंभु सिंह, मन्नु पिता काका वर्मा, कंचन वर्मा, विमला बाई पति सुरेश, भगवती बाई पति बंशीलाल, आकाश पिता गोपाल, बसु पति बंशीलाल और सक्कूबाई पति मोहन शामिल हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0