मोतिहारी के आदापुर थाना क्षेत्र स्थित टिकुलीया गांव में जातीय भड़काऊ संदेश फैलाने का मामला सामने आया था। इस मामले में आरोपी यूट्यूबर मंदीप यादव को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। वह कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की तैयारी में था। इससे पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी कोर्ट परिसर के पास से ही उसे दबोच लिया। क्या था मामला? 1 जुलाई को टिकुलीया गांव में बिजली के खंभों और बोर्डों पर ब्राह्मणों के प्रवेश और पूजा-पाठ पर रोक संबंधी विवादित संदेश लिखवाए गए थे। इन संदेशों के पीछे उत्तर प्रदेश के इटावा में हुई एक जातीय घटना को आधार बताया गया था। गांव में जैसे ही इन भड़काऊ नारों की खबर फैली, प्रशासन ने तुरंत सक्रियता दिखाई। सभी संदेश हटवाकर उनकी जगह “टिकुलीया गांव में आपका स्वागत है” और “मेरा भारत महान” जैसे संदेश लिखवाए गए। तीन लोगों के खिलाफ FIR, यूट्यूबर मुख्य आरोपी इस मामले में आदापुर थाने के चौकीदार के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनमें मंदीप यादव प्रमुख था। पुलिस जांच में सामने आया कि मंदीप ने गांव के अन्य युवकों को भी उकसाया और जातीय विद्वेष फैलाने की कोशिश की। गांव में फैला तनाव, प्रशासन ने पाया नियंत्रण घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था। स्थिति बिगड़ने से पहले ही प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए नियंत्रण किया। लगातार निगरानी के बीच अब माहौल शांत बताया जा रहा है। आदापुर थानाध्यक्ष धर्मबीर चौधरी ने बताया कि “हमें सूचना मिली थी कि आरोपी मंदीप यादव कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है। हमने टीम भेजी और उसे कोर्ट परिसर के पास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।”