मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार:एक साल पहले वारदात को दिया अंजाम; पूछताछ में बताए अन्य बदमाशों के नाम, छापेमारी जारी

Apr 25, 2025 - 23:15
 0  0
मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार:एक साल पहले वारदात को दिया अंजाम; पूछताछ में बताए अन्य बदमाशों के नाम, छापेमारी जारी
मुजफ्फरपुर ज़िले की पियर थाना की पुलिस जरंगी स्कूल के समीप वाहन जांच कर रही थी। इसी क्रम में पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस उनको रुकने का इशारा की। जिसके बाद तीनों भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर तीनों युवकों को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने तीनों युवकों की तलाशी ली गई। साथ ही बाइक का पेपर मांगा गया। वो लोग पेपर नहीं दे पाए। पुलिस बाइक के संबंध मव सत्यापन किया, तो पता चला कि उक्त बाइक ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल से अप्रैल 2024 में चोरी हुई थी। इस संबंध में अहियापुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है। जिसके बाद पुलिस तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ने अन्य बदमाशों के बारे में दी जानकारी पूछताछ के क्रम में तीनों ने अपने अन्य सहयोगियों के संबंध में जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के एतवारपुर ताज निवासी मो.नज़ीम, मो.कैसर और मो.शाहनवाज़ आलम के रूप में हुई है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। पियर थानेदार पंकज यादव ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में कई अन्य बदमाशों के संबंध में जानकारी मिली है। उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0