विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत:किशनगंज में ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप, भाई बोला- "14 साल से कर रहे थे प्रताड़ित"

May 18, 2025 - 14:05
 0  0
विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत:किशनगंज में ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप, भाई बोला- "14 साल से कर रहे थे प्रताड़ित"
किशनगंज में 32 वर्षीय विवाहिता संगीता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना कोचाधामन प्रखंड के अलता कमलपुर गांव से समाने आई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि संगीता को दहेज की मांग को लेकर जहर देकर मार डाला गया। 14 साल से ससुराल वालों की प्रताड़ना संगीता की शादी बहादुरगंज प्रखंड के आमबाड़ी गरगांव निवासी तरुण कुमार से 14 साल पहले हुई थी। मृतका के भाई का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुर राजकुमार, सास सपना और पति तरुण उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आए दिन मारपीट की जाती थी। झोलाछाप डॉक्टर से कराया इलाज मायके पक्ष ने बताया कि शुक्रवार को ससुराल वालों ने संगीता को जहर पिलाया। फिर घर में ही एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया, जिससे उसकी स्थिति और बिगड़ गई। जब मायके पक्ष को सूचना मिली और वे पहुंचे, तो उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घटना की सूचना मिलने पर कोचाधामन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल सदर अस्पताल परिसर में मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं। 20 सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष किसलय सिन्हा ने कहा कि यह मामला निर्दयता की पराकाष्ठा है। ससुरालवालों ने जो किया, वह दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल करेंगे। आवेदन मिलने पर पुलिस करेगी कार्रवाई कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से पूछताछ की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0