जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भागलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकाला। मार्च भामाशाह चौक से शुरू होकर घंटाघर चौक तक पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला और पाकिस्तानी झंडे जलाए। मार्च के दौरान सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद और इस्लामी जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगे। प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विशु, रिशु झा और भाजपा नेता विजय साह समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग घंटाघर चौक पर प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकियों ने हिंदू पहचान के आधार पर लोगों की हत्या की है। उनका कहना था कि यह सनातन धर्म पर सीधा हमला है। प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।