करंट की चपेट में आकर महिला की मौत:गोपालगंज में घर से निकलते समय लगा करंट, अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा

May 18, 2025 - 14:05
 0  0
करंट की चपेट में आकर महिला की मौत:गोपालगंज में घर से निकलते समय लगा करंट, अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा
गोपालगंज में शुक्रवार सुबह एक हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला बिजली के तार की चपेट में आ गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा थावे थाना क्षेत्र के अमैठी गांव में हुई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। घर से निकलते समय हुआ हादसा मृतका की पहचान जगिया देवी, पत्नी स्व. दीनानाथ महतो के रूप में हुई है। वह सुबह अपने घर से बाहर निकल रही थीं। तभी दरवाजे के पास झूल रहा बिजली का तार से उनका संपर्क हुआ। उन्हें तेज करंट लगा और वे वहीं गिरकर अचेत हो गईं। अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम परिजन उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थावे थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। लापरवाही का सवाल, पुलिस की जांच जारी इस हादसे ने बिजली विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, तार पहले से झूल रहा था, लेकिन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे मुआवजा सहित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की जिम्मेदारी तय करने की भी मांग की है। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि यह करंट से हुई मौत का मामला है। पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0