ट्रेन में मोबाइल चोरी करता रंगे हाथों पकड़ा:बिहार संपर्क एक्सप्रेस से कूदकर भागा चोर, पुलिस ने दबोचा; दो मोबाइल बरामद

Apr 25, 2025 - 23:15
 0  0
ट्रेन में मोबाइल चोरी करता रंगे हाथों पकड़ा:बिहार संपर्क एक्सप्रेस से कूदकर भागा चोर, पुलिस ने दबोचा; दो मोबाइल बरामद
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी मोहम्मद सलीम के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है। घटना बिहार संपर्क एक्सप्रेस (12565) की है। ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रुकने के दौरान एक व्यक्ति कूदकर भागने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्यूआरटी चला रही थी अभियान निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल की क्यूआरटी टीम यात्रियों की सुरक्षा के लिए जांच अभियान चला रही थी। पकड़े गए आरोपी की तलाशी में दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि दोनों मोबाइल ट्रेन में यात्रियों से चोरी किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया है। उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0