मोतिहारी के तालाबों को मिलेगी जलकुंभी से मुक्ति:मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया 23 लाख रुपए का आवंटन, तालाब का लिया जायजा

May 18, 2025 - 14:05
 0  0
मोतिहारी के तालाबों को मिलेगी जलकुंभी से मुक्ति:मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया 23 लाख रुपए का आवंटन, तालाब का लिया जायजा
मोतिहारी के तालाबों की सूरत बदलने जा रही है। नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने आज सुबह जान पूल स्थित तालाब का दौरा किया। उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मंत्री ने तालाब का स्थल निरिक्षण कर अधिकारियों को दिया निर्देश मंत्री ने जलकुंभी की सफाई, उड़ाही और कीचड़ हटाने के लिए 23 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। वार्ड संख्या 18 के पार्षद धीरज जायसवाल ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने तालाब का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सफाई कार्य का निर्देश दिया। नगर विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि नगर विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है। मोतिहारी के तालाबों को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाना प्राथमिकता है। वहीं, स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मंत्री के सहयोग से जिले को विकास की दिशा में मजबूती मिल रही है। तालाब की स्थिति में होगा सुधार, बढ़ेगी सुंदरता वार्ड पार्षद धीरज जायसवाल ने बताया कि पहले छठ पर्व पर भी लोग तालाब में उतरने से कतराते थे। अब तालाब की स्थिति में सुधार होगा। मंत्री ने भविष्य में भी फंड की कमी न होने का आश्वासन दिया है। बता दें कि इस पहल से तालाबों की सुंदरता बढ़ेगी। साथ ही पर्यावरण संतुलन और लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी बल मिलेगा। स्थानीय लोग जल्द सफाई कार्य शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0