पटना में CBI के तीन फर्जी अधिकारी गिरफ्तार:फिल्म देखकर पुलिसवालों को धमकाते थे, सेना की वर्दी में घूम-घूमकर करते थे लूट और ठगी

May 18, 2025 - 14:05
 0  0
पटना में CBI के तीन फर्जी अधिकारी गिरफ्तार:फिल्म देखकर पुलिसवालों को धमकाते थे, सेना की वर्दी में घूम-घूमकर करते थे लूट और ठगी
पटना के श्रीकृष्णापुरी इलाके में CBI अधिकारी बनकर लूटने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, कट्टा, जिंदा कारतूस, सेना की वर्दी, बाइक और CBI अधिकारी के फर्जी ID कार्ड बरामद हुए हैं। तीनों खुद को CBI अधिकारी बताकर कभी-कभार पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस वालों को धौंस दिखाते थे। फिल्म को देखकर सभी अलग-अलग आइडिया लेते थे। फिर उसी अंदाज में एक अपराधी, अधिकारी बनता था। उसके अन्य साथी फर्जी सेना के जवान बनकर पुलिसकर्मियों को CBI के नाम पर डराने-धमकाने पहुंच जाते थे। खासकर चेकपोस्ट पर लगे वैसे पुलिसकर्मियों को डराते और धौंस दिखाते थे, जो उम्रदराज हो गए हैं। आम लोगों को भी यह गैंग निशाना बनाता था। गुप्त सूचना पर धराया शातिर SDPO साकेत कुमार ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी हैं। पहले भी अलग-अलग थानों से जेल भी गए हैं। इनका अपराधिक इतिहास है। 10 मई को शिवपुरी अंडरपास के पास एक व्यक्ति से लूट हुई थी। घटना के बाद SIT का गठन किया गया था। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार के दिन चिरैयाटांड़ पुल के पास से एक अपराधी को पकड़ा गया। इसकी निशानदेही पर दो और लोगों को अगमकुंआ शीतला मंदिर इलाके से पकड़ा गया है। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। 5 लोगों का है गैंग साकेत कुमार ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन में पाया गया है कि 5 लोगों का गैंग है। जो घूम-घूमकर लूट और ठगी की घटना को अंजाम देता है। इसके तीन मेंबर प्रतिम कुमार पचगछिया सहरसा, अरविंद कुमार लालगंज वैशाली, नीतीश कुमार धनरूआ धराए हैं। दो अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। अरविंद कुमार इस गैंग का सरगना है, जो खुद को CBI का स्पेशल अधिकारी बताकर लोगों और पुलिस को भी धौंस दिखाकर निकल जाता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0