प्राथमिक उपचार कर छोड़ा, दर्द से तड़पता रहा:सहरसा सदर अस्पताल में घायल की मौत, अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही के आरोप
सहरसा में सड़क हादसे में घायल एक युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान देवन कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सहरसा नगर निगम क्षेत्र के संत नगर वार्ड-4 निवासी था। वह सर्किट हाउस में कारीगर के रूप में कार्यरत थे। प्राथमिक उपचार कर छोड़ा, दर्द से तड़पता रहा शनिवार रात करीब 9 बजे देवन को एक्सीडेंट के बाद घायल हालत में एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। पैर में गंभीर चोट थी। चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर वार्ड में भर्ती कर दिया, लेकिन परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसके बाद किसी ने उनकी देखभाल नहीं की। देवन दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने नर्स से दर्द निवारक दवा देने की गुहार भी लगाई, लेकिन नर्स ने अनसुना कर दिया। - पिपया देवी, मरीज की परिजन एक अन्य महिला चुन्नी देवी ने भी आरोप लगाया कि उचित इलाज नहीं मिला, जिससे उनकी मौत हो गई। परिवार का अस्पताल प्रशासन पर आरोप रविवार सुबह जब मृतक की मां मीरा देवी अस्पताल पहुंचीं, तो उन्होंने बेटे को मृत पाया। उन्होंने डॉक्टर और नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सही समय पर इलाज और देखभाल होती तो उनके बेटे की जान बच सकती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जांच जारी घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिविल सर्जन डॉ. के.के. मिश्रा ने बताया कि यदि परिजन लिखित शिकायत करते हैं, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0