रायपुर से बिलासपुर और पेंड्रीडीह से नेहरू चौक तक के बीच बने नेशनल हाईवे-130 की खराब हालत को लेकर हाई कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताते हुए एनएचआई के अफसरों को तलब किया था। इस पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने मंगलवार को सुनवाई की। इस दौरान एनएचएआई रायपुर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप लाल, प्रभारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडी. परलावर और एक अन्य अधिकारी दिनेश चंद्र शाही से हाई कोर्ट ने पूछा कि क्या आपने कभी इस सड़क पर यात्रा की है? क्या ये सच नहीं कि सड़क की हालत बेहद खराब है? यह भी पूछा कि क्या उन्होंने खुद एनएच-130 पर यात्रा की है? जवाब में अधिकारियों ने स्वीकार किया कि वे सड़क पर चले हैं। स्थिति खराब है, फिलहाल मरम्मत का काम जारी है। एनएचएआई के रीजनल मैनेजर प्रदीप लाल ने कहा कि सड़क की मरम्मत में अभी वक्त लगेगा क्योंकि कार्य काफी लंबा है। हालांकि उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द हालात सुधारने की कोशिश की जा रही है और मानकों के अनुसार ही मरम्मत की जाएगी। पीडब्ल्यूडी से कहा- पेंड्रीडीह से नेहरू चौक तक सुधारे सड़क: इसके बाद हाई कोर्ट ने पेंड्रीडीह से नेहरू चौक की सड़क पर दरारें और अव्यवस्था पर सवाल पूछा, इस पर बताया गया कि यह क्षेत्र बिलासपुर नगर निगम में आता है और इस सड़क की मरम्मत का जिम्मा लोक निर्माण विभाग का है। दो सप्ताह में सुधारें व्यवस्था, 25 को अगली सुनवाई हाई कोर्ट ने 25 अगस्त को अगली सुनवाई तय की है, इस दिन रायपुर से बिलासपुर और पेंड्रीडीह से नेहरू चौक तक सड़क की वर्तमान स्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। हाई कोर्ट ने फिलहाल अधिकारियों की व्यक्तिगत उपस्थिति से दी छूट, लेकिन साफ कर दिया कि जरूरी होने पर फिर बुलाया जाएगा।