खनिज प्रतिष्ठान मद से उच्च प्राथमिकता वाले कराए जाएंगे विशेष कार्य-कलेक्टर सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों का भेजें प्रस्ताव-कलेक्टर

अनूपपुर 18 जुलाई 2025/ कलेक्टर व जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल के अध्यक्ष श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिला खनिज प्रतिष्ठान न्याय मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनिज प्रतिष्ठान मद वर्ष 2024-25 अंतर्गत उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत कुल 71.65 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इसमें से 3 प्रतिशत राशि शासन को प्रेषित करने के पश्चात् अनूपपुर जिले को शेष 69.50 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इस राशि का उपयोग जिले में 120 प्रकार के विभिन्न विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल, विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, नगरपालिका पसान के अध्यक्ष श्री रामअवध सिंह, नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष श्री सुनील चौरिसिया, नगरपालिका बिजुरी की अध्यक्ष श्रीमती शहबिन पनिका, नगरपालिका कोतमा के अध्यक्ष श्री अजय सराफ, नगर परिषद बरगवां की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता, नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष श्री उमंग गुप्ता, नगर परिषद डोला के उपाध्यक्ष श्री रविशंकर तिवारी, उप संचालक खनिज श्रीमती आशालता वैद्य सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर व जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि जिले में पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत आपूर्ति, शासकीय स्कूलों की मरम्मत, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण, पुस्तकालय, बाउंड्री वॉल, भवन सुधार एवं प्रयोगशाला की स्थापना, विद्यालयों में शौचालय निर्माण तथा सड़कों का निर्माण जैसे कार्यों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में इन कार्यों का संतुलित रूप से वितरण एवं क्रियान्वयन किया जाए ताकि सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों का लाभ समान रूप से मिले। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों का प्रस्ताव जल्द से जल्द तैयार कर उपलब्ध कराएं। बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि खनिज प्रतिष्ठान मद से प्राप्त राशि का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाओं के विकास में किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में पुल-पुलिया, रपटा जैसे संरचनात्मक कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु मंच, विद्यालयों में फर्नीचर एवं शौचालय तथा आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण व मरम्मत कार्य भी आवश्यक हैं। साथ ही, विद्युतविहीन गांवों में विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की जाए। राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि इन कार्यों के माध्यम से ग्रामीणों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार संभव होगा। बैठक में पुष्पराजगढ़ विधायक श्री फुंदेलाल सिंह मार्काे ने न्यास मंडल को अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत 75 आंगनवाड़ी केंद्र भवन मरम्मत योग्य हैं तथा कुछ केंद्रों के लिए नवीन भवन निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने इन कार्यों को उच्च प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। साथ ही उन्होंने मैकल पर्वत क्षेत्र अंतर्गत अमरकंटक विश्वविद्यालय से छत्तीसगढ़ सीमा को जोड़ने वाले सड़क निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति की मांग भी की। बैठक में जिले के सभी नगरीय निकायों के अध्यक्षों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया और इनके निराकरण हेतु विभिन्न विकास कार्यों की मांग की। इस पर कलेक्टर व न्यास मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित किए जाएं, ताकि संबंधित कार्यों हेतु प्रशासकीय स्वीकृति की शीघ्र कार्यवाही कराई जा सके। बैठक में अन्य विकासात्मक एवं प्रशासनिक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल के सदस्य-सचिव श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत उपलब्ध राशि के उच्च प्राथमिकता एवं अन्य आने वाले कार्यों पेयजल, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता, भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं वाटरशेड विकास के अंतर्गत लिए जाने वाले कार्यों के संबंध में तथा न्यास मंडल के कार्यों की स्वीकृति आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जिला खनिज प्रतिष्ठान अनूपपुर के वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक में सर्व सम्मति से प्रदान किया गया।
What's Your Reaction?






