कोरेक्स सिरप की अवैध बिक्री करते युवक का VIDEO:सतना में स्कूलों के पास बिक रही नशीली दवाएं; TI बोले- दुकान बंद कर भागा आरोपी

Aug 7, 2025 - 13:46
 0  0
कोरेक्स सिरप की अवैध बिक्री करते युवक का VIDEO:सतना में स्कूलों के पास बिक रही नशीली दवाएं; TI बोले- दुकान बंद कर भागा आरोपी
सतना के बैरहना गांव में अवैध कोरेक्स सिरप की खुलेआम अवैध बिक्री हो रही है। चार दिन पहले कुछ ग्रामीणों ने चुपचाप इसकी रिकॉर्डिंग की थी, जिसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है। जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान अंकुर गौतम के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि अंकुर पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। युवक खुलेआम बेच रहा अवैध सिरप वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिना डरे खुलेआम अवैध दवाई की बिक्री कर रहा है। बैरहना की इस दुकान में प्रतिबंधित दवाओं के अलावा शराब की अवैध बिक्री भी की जा रही है। तीन तस्वीरों में देखिए युवक कैसे बेच रहा अवैध कोरेक्स सिरप-शराब... स्कूलों के आसपास भी हो रही बिक्री ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ बैरहना ही नहीं, पास के बिरसिंहपुर क्षेत्र में भी कई स्थानों पर कोरेक्स और अन्य नशीली दवाओं की अवैध बिक्री हो रही है। स्कूलों के आसपास भी इन नशीली अवैध दवाइयों को बेचा जा रहा है। इससे स्कूली छात्र भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 'आरोपी दुकान बंद कर फरार' सभापुर टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी दुकान बंद कर फरार है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0