मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनसुनवाई में 64 आवेदकों की सुनी समस्याएं

Jul 22, 2025 - 19:33
 0  0
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनसुनवाई में 64 आवेदकों की सुनी समस्याएं

अनूपपुर 22 जुलाई 2025/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने 64 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में ग्राम बरबसपुर तहसील अनूपपुर की श्रीमती कलावती रौतेल ने पट्टे की भूमि का नामांतरण किए जाने, ग्राम कोदैली तहसील अनूपपुर की श्रीमती उर्मिला देवी ने पट्टे की भूमि का नक्शा तरमीम किए जाने, बदरा निवासी ओमवती सुमेर ने जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने, ग्राम उमरिया तहसील जैतहरी की श्रीमती रेखा बाई ने गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वाए जाने, वार्ड नं. 14 पुरानी बस्ती अनूपपुर के श्री अनिल विश्वकर्मा ने शौचालय बनवाने हेतु सहायता राशि दिलाए जाने, वेंकटनगर तहसील जैतहरी की श्रीमती गुड्डी बाई ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
मनीष शुक्ला प्रधान सम्पादक