बाराबंकी में ऑटो-पिकअप की टक्कर में महिला की मौत:कुर्सी-देवा मार्ग पर हादसा, ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ा

Jul 28, 2025 - 19:28
 0  0
बाराबंकी में ऑटो-पिकअप की टक्कर में महिला की मौत:कुर्सी-देवा मार्ग पर हादसा, ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ा
बाराबंकी के कुर्सी-देवा मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ऑटो और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घुंघटेर थाना क्षेत्र के साहपुर बकसोलिया निवासी फूलमती अपनी बेटी के घर देवा के सलारपुर में त्योहार पर गुड़िया लेकर गई थीं। वापसी में वह ऑटो से अपने घर लौट रही थीं। कुर्सी-देवा मार्ग पर ढाबे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में फूलमती का हाथ पिकअप वाहन में फंसने से अलग हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे पिकअप वाहन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0