दिल्ली माडल लेकर यूपी के गांवों में घूमेगी AAP:02 अगस्त को स्कूल बचाओ अभियान-लखनऊ में प्रदर्शन की तैयारी
दिल्ली के विकास माडल को लेकर आम आदमी पार्टी यूपी के गांव गांव जाएगी। हर घर संपर्क अभियान के तहत बताया जाएगा कि जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार थी तब कैसे बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाया गया। दिल्ली के विकास माडल के जरिए आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। 02 अगस्त को स्कूल बचाओ अभियान के तहत आम आदमी पार्टी का राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन है। वाराणसी से भी कार्यकर्ता जाएंगे। पंचायत चुनाव और लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी की सोमवार को मलदहिया स्थित पटेल धर्मशाला में बैठक की। पंजाब के बाद UP में लागू करेंगे जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि पार्टी आगामी पंचायत चुनाव बेहद मजबूती से लड़ेंगी। "हर-घर संपर्क अभियान" शुरू किया गया है। पार्टी का लक्ष्य है वाराणसी में जन-जन तक आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल को पहुचाना हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार और अंतिम व्यक्ति को न्याय के दिल्ली मॉडल पर, पंजाब में कार्य करते हुए आज नशा-मुक्त पंजाब, आत्मनिर्भर पंजाब, विकसित और सबल पंजाब के दिशा में देश के सामने एक उदाहरण हैं। यूपी में भी आम आदमी पार्टी "दिल्ली के विकास मॉडल" लोगों को समझाएगी। स्कूलों को बंद करना बड़ी साजिश प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर कार्य कर रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा उत्तर प्रदेश में 27000 सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है और 27308 मधुशाला खोल रही है। ये नीति किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही है। प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी गांव-गांव बंद हो रहे स्कूलों में जाकर प्रभावित बच्चों और अभिभावकों से मिलकर सरकार के इस अनैतिक कार्य का विरोध कर रहीं हैं और आंदोलनरत हैं। 02 अगस्त को पार्टी का हर कार्यकर्ता लखनऊ के इको गार्डन जाएगा और स्कूल बचाओ अभियान को लेकर प्रदर्शन में शामिल होकर पुरजोर विरोध दर्ज कराएगा। नुक्कड़ सभा, प्रभात फेरी निकालेगी आप संगठन प्रभारी द्वय मनीष गुप्ता, रमेश पटेल ने बताया अगले एक सप्ताह के अंदर ही वाराणसी के सभी विधानसभाओं की बैठक आहूत की गयी हैं। इसके बाद ब्लॉक और ग्राम सभाओं में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। "हर-घर अभियान' के तहत नुक्कड़ सभाओं, प्रभात-फेरी, चौपाल आदि का आयोजन किया जाएगा। बैठक में देवकांत वर्मा, अब्दुल्ला खां, घनश्याम पांडेय, श्रीमती रेखा जायसवाल(प्रदेश महासचिव, महिला विंग), छात्र विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुकुल यथार्थ, शारदा टंडन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहिनी महेंद्रू, सचिव काशी प्रांत कन्हैया मिश्रा, गुलाब राठौर, एडवोकेट अमर सिंह पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ सुभाष चौरसिया, सरोज शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, अनुराग अग्रवाल, विनोद जायसवाल, रोशन बरनवाल, नेयाज, प्रिया पटेल, विनोद कुशवाहा, डॉक्टर विजय कुमार, राजेश कुमार वर्मा, अखिलेश पांडेय समेत अन्य शामिल रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0