अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी एंबुलेंस:चालक और स्टाफ सुरक्षित, सीता माता मेले से लौट रही थी

May 29, 2025 - 17:10
 0  0
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी एंबुलेंस:चालक और स्टाफ सुरक्षित, सीता माता मेले से लौट रही थी
प्रतापगढ़ में बुधवार शाम करीब 6 बजे सीता माता मेले से लौट रही 108 एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। एम्बुलेंस के चालक और स्टाफ सभी सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना प्रशासन को दी। मौके पर जेसीबी और ट्रैक्टर बुलाए गए। इनकी मदद से पलटी हुई एम्बुलेंस को सीधा किया गया। फिर एम्बुलेंस को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एम्बुलेंस ने अचानक सड़क पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद वह सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के समय एम्बुलेंस में मरीज था या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एम्बुलेंस चालक से पूछताछ की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0