समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी कर एक बार फिर मौलाना साजिद रशीदी विवादों में घिर गए हैं। सीतापुर के बड़ी संगत पीठ के महंत बजरंग मुनि ने मौलाना के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे इस्लामी सोच की उपज बताया। उन्होंने कहा कि इस्लाम की किताबों में महिलाओं को "खेती" कहा गया है और उन्हें सिर्फ गुलामी के लिए पैदा किया गया बताया गया है। बजरंग मुनि ने कहा कि जब इस्लाम के धर्मग्रंथों में ऐसा लिखा जाएगा तो जाहिर है मौलानाओं की सोच भी उसी प्रकार की होगी। मालूम हो कि डिंपल यादव की तुलना मस्जिद में आई एक महिला से करते हुए मौलाना ने भद्दा बयान दिया, जिसके बाद देशभर में बवाल मच गया है। सपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर मौलाना पर मुकदमा दर्ज हो गया है। मौलाना ने एक वीडियो बयान में कहा था कि मस्जिद में दो महिलाएं आई थीं, जिनमें से एक पूरी तरह ढकी हुई थी जबकि दूसरी मोहतरमा डिंपल यादव थीं, जिनकी पीठ की तस्वीर भी देखी जा सकती है। उनके इस बयान पर राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बजरंग मुनि के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के बीच बयानबाज़ी तेज हो गई है। धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, बयानबाजी से माहौल गर्म है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।