लखनऊ के सरोजनी नगर में सोमवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। बदाली खेड़ा स्थित सैनिक नगर कॉलोनी में छत पर खेल रही 6 वर्षीय अलीना हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। घटना शाम करीब 4 बजे की है। अलीना कक्षा-1 की छात्रा है। वह अपने घर की दूसरी मंजिल की छत पर पड़ोस की एक बच्ची के साथ खेल रही थी। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में करंट दौड़ गया और अलीना उसकी चपेट में आ गई। नादरगंज पावर हाउस आती है सप्लाई जानकारी के अनुसार, यह 11000 वोल्टेज की लाइन लगभग 30 वर्ष पहले ही बंद कर दी गई थी। नादरगंज पावर हाउस से पोषित इस लाइन के नीचे घर बन जाने के कारण इसे बंद किया गया था, लेकिन तार अभी तक नहीं हटाए गए हैं। बिजली विभाग इस लाइन के कुछ खंभों का उपयोग लोगों के घरों तक कनेक्शन पहुंचाने के लिए कर रहा है। अनुमान है कि इन्हीं केबलों से हाईटेंशन लाइन के तार में करंट दौड़ गया होगा। घटना के बाद अलीना के साथ खेल रही बच्ची भागकर नीचे गई और उसने परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत बच्ची को लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अलीना की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। गांव के लोग तारों पर कपड़े सुखाते हैं स्थानीय निवासियों ने बताया कि अलीना के पिता राजू खान प्राइवेट नौकरी करते हैं। कुछ लोग इन तारों का उपयोग कपड़े सुखाने के लिए भी करते हैं, जो अत्यंत खतरनाक है। उधर इस मामले में नादरगंज एसडीओ आरसी यादव का कहना है कि उक्त लाइन आलमबाग गई थी, जो पिछले 30 वर्षों से डेड पड़ी है। उनका कहना है कि बच्ची अपने घर के ही किसी तार से करंट की चपेट में आई है। मामले की जांच की जा रही है। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... लखनऊ में बॉल उठाने गया बच्चा ट्रांसफॉर्मर से चिपका : पिता ने सऊदी से वीडियो कॉल पर देखा मृत बेटे का चेहरा लखनऊ में 8 साल के बच्चे की बिजली के ट्रांसफॉर्मर में चिपकने से मौत हो गई। वह क्रिकेट की बॉल उठाने गया था। ट्रांसफॉर्मर का गेट खुला होने की वजह से बिजली की चपेट में आ गया। यह देखकर वहां खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर स्थानीय लोग जुट गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत करके उसे ट्रांसफॉर्मर से अलग किया। (पूरी खबर पढ़िए)