गाजीपुर में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश पूरे दिन होती रही। इससे मौसम सुहाना हो गया। कहीं-कहीं पर तेज बारिश भी देखने को मिली। इससे सड़क के गड्ढों में जल जमाव हो गया। लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में रिमझिम बारिश के चलते सड़कों पर फिसलन देखने को मिली। गाजीपुर शहर समेत कासिमाबाद, सुहवल, जखनिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई। पिछले कुछ दिनों से उमस झेल रहे लोगों ने तापमान में गिरावट से राहत महसूस की। कई जगह बारिश के पानी के कारण जलमग्न हुई सड़कों पर लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया। जहां कम बारिश हुई, वहां की सड़कों पर फिसलन के चलते लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम जानकारों के मुताबिक आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। किसानों ने इस बारिश से लाभ मिलने की पूरी संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बरकरार रहेगा। रिमझिम बारिश होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को सावन का पहला दिन सुहाना महसूस हुआ।