जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सोमवार को पहलगाम हमले के बाद एक बड़े आतंकवाद-विरोधी अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंट मूसा भी ढेर हो गया है। इस ऑपरेशन का कोड नेम 'ऑपरेशन महादेव'दिया गया है, जिसे भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ तीनों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है। सेना के इस आपरेशन पर काशी में जश्न मनाया गया। सेना को महादेव से शक्ति राहुल मिश्रा ने कहा - हम सभी काशी के लोग डमरू और त्रिशूल लेकर ऑपरेशन महादेव का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय सेवा ने तीन आतंकवादियों का ढेर किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और भारतीय सेवा ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि तुम जितने आतंकवादी भेजोगे उतना महादेव का त्रिशूल चलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी महादेव के त्रिशूल से भयभीत हो जाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी महादेव से कामना करते हैं कि हमारी सेवा को और शक्ति बल मिले। त्रिशूल डमरू लेकर की नारेबाजी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काशी विश्वनाथ धाम मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के जवानों की तस्वीर के साथ जश्न मनाया। इस दौरान भारत माता जय के नारे भी लगे। सभी कार्यकर्ता हाथ में त्रिशूल भी लिए थे। इस दौरान सावन के पवित्र माह में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु भी इस उत्सव में शामिल हुए और उन्होंने जमकर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने जश्न से सेवा का जोश बढ़ा रहे हैं।