बांका में हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत:बकरीद मनाने गांव आया था हसीन, दो साथी गंभीर रूप से घायल; चालक वाहन लेकर फरार

Jul 5, 2025 - 00:47
 0  0
बांका में हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत:बकरीद मनाने गांव आया था हसीन, दो साथी गंभीर रूप से घायल; चालक वाहन लेकर फरार
बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र में हंसडीहा-भागलपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक हसीन अंसारी की मौत हो गई। हादसा शाम करीब 5:30 बजे महाराणा बांध के पास हुआ। जब एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। तीन लोग थे बाइक पर सवार, दो गंभीर रूप से घायल हसीन अंसारी अपने दो साथियों के साथ डहुआ गांव लौट रहा था। टक्कर के बाद सभी सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉ. साहिल बानो ने हसीन की हालत गंभीर देखते हुए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में चंदन पुल के पास उसकी मौत हो गई। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है। बकरीद के लिए आया था गांव, लौटने वाला था तिरुपुर मृतक हसीन अंसारी तमिलनाडु के तिरुपुर में इमाम का कार्य करता था। वह एक माह पहले बकरीद मनाने के लिए गांव आया था और 10 जुलाई को लौटने वाला था। उनके पिता हाजी बशीर अंसारी गांव में बुनकरी का कार्य करते हैं। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हाईवा की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0