पाली में लोग बोले घर खाली कर कहां जाएं:40 साल से रह रहे है और निगम कर रही है नाले से अतिक्रमण हटाओ

May 23, 2025 - 09:58
 0  0
पाली में लोग बोले घर खाली कर कहां जाएं:40 साल से रह रहे है और निगम कर रही है नाले से अतिक्रमण हटाओ
पाली शहर के चादर वाले बालाजी मंदिर के सामने की तरफ सड़क किनारे कुछ गहराई में करीब 30 परिवार रहते है जो कलेक्ट्रेट पहुंचे। अपनी पीड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि निगम की ओर से उन्हें नोटिस मिला है। जिसमें मकान खाली करने को कहा है ताकि नाले की सफाई अच्छे से हो सके और उस पर किया गया अतिक्रमण हटाया जा सके। लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पिछले करीब 40 साल से यहां रह रहे है कि मकान का पट्‌टा बनाने की फाइल भी निगम में लगा रखी है। इतने सालों में कोई नहीं आया और अब कह रहे है कि नाले की सफाई करनी है अतिक्रमण है उसे हटाओ नहीं तो निगम की टीम हटाएंगी उसके नुकसान के जिम्मेदार आप खुद होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग है मकान छोड़कर कहां जाए। इस दौरान मोहल्ले के कई जने मौजूद रहे। मकान खाली कर बच्चों को लेकर कहा जाएं मोहल्ले की रहने वाली सुनीता देवी ने कहा कि दो बार नोटिस मिल चुके है। कहते है कि मकान खाली करो अतिक्रमण की श्रेणी में है। नाला सफाई करने में दिक्कत होगी। 40 साल से यहां रह रहे है अब बच्चों को लेकर कहां जाए। समझ में नहीं आ रहा। नोटिस मिला- 20 फीट जगह खाली करने को कहा मोहल्ले के दलपतसिंह का कहना है कि निगम की ओर से नोटिस मिला है। जिसमें कहा कि नाले की सफाई करनी है जो अतिक्रमण हो रखा है उसे हटाओ। और 20 फीट जगह खाली करो। अब हम 20 फीट कैसे पीछे जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0