2 किलोमीटर के वन क्षेत्र में देर रात लगी आग:4 दमकल ने 1 घंटे में पाया काबू, 2 किलोमीटर के एरिया में रखे ईंधन और हरे पेड़ जले

May 23, 2025 - 09:58
 0  0
2 किलोमीटर के वन क्षेत्र में देर रात लगी आग:4 दमकल ने 1 घंटे में पाया काबू, 2 किलोमीटर के एरिया में रखे ईंधन और हरे पेड़ जले
भरतपुर के उच्चैन इलाके में देर रात करीब 2 किलोमीटर के वन क्षेत्र में आग लग गई। यह आग अंधयारी पुलिया से पिंगौरा रेलवे स्टेशन तक लगी। आग की सूचना पर 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि आग में कितने हरे पेड़ जलकर राख हुए हैं। उच्चैन थाना अधिकारी गिर्राज सिंह ने बताया कि देर रात करीब 9 बजे अंधयारी पुलिया पर सड़क किनारे रखे ईंधन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वह आग धीरे-धीरे पिंगौरा रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई। जैसे ही ग्रामीणों को आग के बारे में पता लगा तो, उन्होंने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। करीब 2 किलोमीटर के बीच ग्रामीणों के ईंधन, घास फूस और हरे पेड़ों में आग लग गई। इतने बड़े क्षेत्र में आग की सूचना पर एक के बाद एक चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 लगातार कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रशासन के अधिकारी भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे। फिलहाल यह साफ़ नहीं हो पाया है कि कितना नुकसान हुआ है। आज प्रशासन के कर्मचारी नुकसान का मुआयना करेंगे। इनपुट- विशेष गर्ग, रुदावल, भरतपुर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0