सीएम साय ने कहा:बस्तर समेत प्रदेशभर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा

Aug 4, 2025 - 10:04
 0  0
सीएम साय ने कहा:बस्तर समेत प्रदेशभर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा
रायपुर-जबलपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी, यह रोज चलेगी, 410 किमी की दूरी आठ घंटे में होगी पूरी रायपुर से जबलपुर के लिए रविवार से नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के शुरू होने से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मप्र के बीच संपर्क सुविधा बढ़ेगी साथ ही पर्यटन, व्यापार और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। सीएम साय ने कहा कि पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6 हजार 900 करोड़ की राशि मिली है। छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित हैं जो छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क और यात्री सुविधाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को 680 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ ही पूरा कायाकल्प जा रहा है।स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह रेल सेवा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बीच बेहतर संपर्क का सशक्त माध्यम बनेगी। यह गाड़ी रायपुर से जबलपुर तक लगभग 410 किलोमीटर की दूरी को केवल 8 घंटे में तय करेगी। प्रदेश के यात्री अब सुगमता के साथ गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर की यात्रा कर पाएंगे। शुभारंभ के मौके पर गुजरात के भावनगर में आयोजित मुख्य समारोह से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली जुड़े थे। रायपुर से दोपहर 2.45 बजे छूटेगी, जबलपुर रात में पहुंचेगी रेलवे के अफसरों के मुताबिक गाड़ी संख्या 11701 रायपुर से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर से सुबह 6:00 बजे चलकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिनमें एक एसी चेयर कार, चार चेयर कार, 8 सामान्य कोच, एक पावर कार और एक एसएलआरडी कोच शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0