नाले में गिरी कार, BJYM मंडल-अध्यक्ष समेत 2 की मौत,VIDEO:सभी डोर लॉक हुए,ड्राइवर को झपकी आने से हादसा;भूतेश्वरनाथ के दर्शन करने जा रहे थे

Aug 4, 2025 - 10:04
 0  0
नाले में गिरी कार, BJYM मंडल-अध्यक्ष समेत 2 की मौत,VIDEO:सभी डोर लॉक हुए,ड्राइवर को झपकी आने से हादसा;भूतेश्वरनाथ के दर्शन करने जा रहे थे
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में देर रात ड्राइवर को झपकी आने से कार बेकाबू होकर नाले में गिर गई और डोर लॉक होने से 5 लोग अंदर ही फंसे रह गए। सुबह लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, तब तक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हैं। सभी लोग बिलाईगढ़ से भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। मरने वालों की पहचान बिलाईगढ़ जिले के भटगांव निवासी लोकेश साहू (35) और पंकज दास मानिकपुरी ​​​​​​(38) भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में हुई है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है। अब जानिए क्या है पूरा मामला ? जानकारी के मुताबिक, कार में बिलाईगढ़ से 5 लोग सवार होकर गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रविवार देर रात 2 बजे कार चला रहे पंकज दास को झपकी आ गई। जिस कारण कार एक पत्थर से टकराकर सीधे नाले में गिर गई। गेट लॉक होने से अंदर फंसे रहे लोग बताया जा रहा है कि, कार के नाले में गिरने से सभी गेट लॉक हो गए। जिससे पांचों लोग अंदर ही फंस गए। वो रात भर चीखते-चिल्लाते रहे। जब सुबह करीब 5 से 6 बजे लोग शौच के लिए नाले के पास पहुंचे, तो उनकी नजर कार पर पड़ी। जिसके बाद गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। 2 की मौत, 3 घायल तब तक हादसे में लोकेश साहू और पंकज दास मानिकपुरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश कुमार आदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव घायल हैं। तीनों घायलों को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद फिंगेश्वर पुलिस सुबह मौके पर पहुंची। फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि, दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा कर परिजनों को सूचना दी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। सकरा रास्ता, इसलिए हो रहे हादसे स्थानीय लोगों ने बताया कि, यह मार्ग काफी सकरा है और रात के समय यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की जा रही है। .................................... इस तरह की और भी खबर पढ़ें... उफनते नाले में बह गई कार:गौरेला पेंड्रा में नदी-नाले जलमग्न; ग्रामीणों ने बचाई कार सवारों की जान छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मानसून की पहली बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जोगीसार और कारीआम के बीच गुरुवार को एक कार उफनते नाले में जा गिरी। कार में सवार लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कर सुरक्षित निकाल लिया। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0