रायपुर में पुराना बदमाश हुआ फिर एक्टिव:कमर में चाकू फंसा कर घूमते पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में गया जेल

Apr 26, 2025 - 23:07
 0  0
रायपुर में पुराना बदमाश हुआ फिर एक्टिव:कमर में चाकू फंसा कर घूमते पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में गया जेल
रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस ने एक आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। युवक ने चाकू अपने कमर में फंसा रखा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस को मुखबिर से शनिवार को सूचना मिली थी कि, साबुन तालाब छीरा पारा में एक युवक अपने पास धारदार चाकू रखा हुआ है। यह सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की पहचान की, फिर उसे दबोच लिया। आरोपी हुआ गिरफ्तार आरोपी का नाम गजेंद्र यादव है, जो कि भाठागांव इलाके का रहने वाला है। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक्शन लिया है। आरोपी इलाके का पुराना बदमाश है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0