किशोर दा की समाधि पर लगेगा संगीत प्रेमियों का मेला:3 अगस्त को फूड फेस्टिवल, 4 को गौरव यात्रा और किशोर नाइट होगी
खंडवा में दो अगस्त से चार अगस्त तक मनाए जाने वाले गौरव दिवस को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। दो और तीन अगस्त को प्रशासन जहां सोशल एक्टिविटीज करेगा, वहीं चार अगस्त को किशोर दा की समाधि पर संगीत प्रेमियों का मेला लगेगा। इसी दिन शहर में गौरव यात्रा निकलेगी और शाम को किशोर नाइट को आयोजन होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार, 2 अगस्त सुबह 8 बजे से ‘खंडवा रन’ दौड़ नगर निगम से केवलराम चौराहे तक होगी। इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सुबह 11 बजे से पुरानी अनाज मंडी में चित्रकला स्पर्धा होगी। ड्राइंग शीट मौके पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं कलर विद्यार्थियों को घर से लाने होंगे। इसी दिन शाम को वॉइस ऑफ खंडवा स्पर्धा का ग्रांड फिनाले गौरीकुंज सभाकक्ष में होगा। 3 अगस्त को होने वाले आयोजन आयोजन के दूसरे दिन 3 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा नगर निगम कार्यालय के सामने बने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी दिन शाम को नगर निगम खंडवा और घंटाघर क्षेत्र में फूड फेस्टिवल आयोजित होगा। ग्रामीण आजीविका परियोजना के महिला स्वसहायता समूह, इनर व्हील क्लब के प्रतिनिधि व होटल, रेस्टोरेंट वाले विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाएंगे। शाम को घंटाघर चौराहे पर बैंड प्रस्तुति होगी। इस दौरान किशोर कुमार के गीत बजाए जाएंगे। मुख्य दिवस 4 अगस्त को होंगे कई कार्यक्रम
आयोजन के तीसरे दिन 4 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से किशोर कुमार समाधि स्थल पर पुष्पांजलि व संगीतमयी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम होगा। वहीं दोपहर 12 बजे पुरानी अनाजमंडी से झांकियों के साथ गौरव यात्रा निकलेगी। इस दौरान कलाकारों द्वारा गणगौर नृत्य, आदिवासी लोक नृत्य जैसे कार्यक्रम होंगे। गौरव यात्रा पुरानी अनाज मंडी से घंटाघर चौराहा, केवलराम चौराहा, रेलवे स्टैंड, बस स्टैंड, कोतवाली होते हुए नगर निगम तिराहे पर होगी। शाम 5 बजे गौरीकुंज सभागृह में पुस्तक लेखक अनिरूद्ध भट्टाचार्य किशोर कुमार के जीवन परिचय से संबंधित जानकारी देंगे। रात 7.30 बजे से किशोर म्यूजिकल नाइट का होगी, इसमें 1 लाख रूपए का किशोर गौरव सम्मान पार्श्व गायक जॉली मुखर्जी को दिया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0