भू-माफिया रहमत पटेल का एक और वीडियो आया सामने:प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता आडवानी को कहे अपशब्द

Jul 31, 2025 - 10:59
 0  0
भू-माफिया रहमत पटेल का एक और वीडियो आया सामने:प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता आडवानी को कहे अपशब्द
इंदौर के खजराना में जमीन विवाद में बीजेपी नेताओं को अपशब्द कहने वाले भू-माफिया रहमत पटेल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी को लेकर अपशब्द कहते हुए दिख रहा है। पिछले मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने रहमत जेल भेजा था। मामले में उसे दूसरे ही दिन जमानत मिल गई थी। वायरल वीडियो में रहमत कुछ लोगों की शिकायत पुलिस से करने की बात करते हुए कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रहा है। वह यह भी बता रहा है कि जो लोग उससे विवाद करने आए थे, वह उसके मवेशी लेकर चले गए। यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई। हालांकि जमानत के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुआ था। खुद का बताया था डी कंपनी का आदमी पिछले वीडियो में रहमत ने बीजेपी नेताओं को अपशब्द करते हुए खुद को डी-कंपनी का आदमी बताया था। उसने दाउद से सीधे संबंध बताए थे। उसने समाज और धर्म को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। इसके बाद हिंदूवादियों ने विरोध किया। गौतम टिक्कल की शिकायत पर 2 जुलाई को लसूड़िया पुलिस ने रहमत के खिलाफ केस दर्ज किया था और मानसिक बीमार बताते हुए अगले ही दिन उसे जमानत मिल गई थी। रहमत खजराना का रहने वाला है और तुलसीनगर में उसकी कृषि भूमि है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0