आतंकी हमले के विरोध में सिंगरौली के छात्रों का प्रदर्शन:2 किमी लंबा मशाल जुलूस निकाला; आतंकवाद का पुतला जलाया

Apr 25, 2025 - 22:46
 0  0
आतंकी हमले के विरोध में सिंगरौली के छात्रों का प्रदर्शन:2 किमी लंबा मशाल जुलूस निकाला; आतंकवाद का पुतला जलाया
सिंगरौली जिले में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला। बैढ़न जिला मुख्यालय के कॉलेज चौराहे से अंबेडकर चौक तक यह जुलूस निकाला गया। 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में मशाल और मोमबत्तियां थीं। छात्रों ने तख्तियां भी ली थीं, जिन पर पाकिस्तान से बदला लेने और आतंकवाद को समाप्त करने के नारे लिखे थे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैढ़न थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर छात्रों ने आतंकवाद का सांकेतिक पुतला दहन किया। छात्र नेता अंकित सिंह ने कहा कि युवा भारत की शक्ति हैं और वे देश के दुश्मनों को संदेश देना चाहते हैं। एक अन्य छात्र पुष्पा विश्वकर्मा ने सरकार से आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0