सहारनपुर में भाकियू तोमर का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन:किसान बोले-10 दिन में कराए समाधान, नहीं तो करेंगे धरना-प्रदर्शन, ग्लोकल यूनिवर्सिटी में छात्रवृति घोटाले की जांच की मांग
सहारनपुर में भारतीय किसान यूनियन तोमर ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी के नेतृत्व में संगठन ने तहसील नागल क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने प्रशासन को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस समय सीमा में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे। ज्ञापन में पांच प्रमुख मांगें शामिल हैं। पहली मांग नागल की बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल, गांगनीली पर किसानों के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान से संबंधित है। यूनियन के अनुसार, किसानों का कई करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है। दूसरी मांग ग्लोकल यूनिवर्सिटी में कथित छात्रवृत्ति घोटाले की उच्चस्तरीय जांच से जुड़ी है। संगठन ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की स्कॉलरशिप में भारी अनियमितताएं की गई हैं। तीसरी मांग ग्राम नैनसोब में किसान पवन गोयल की जमीन को भूमाफियाओं के कथित अवैध कब्जे से मुक्त कराने की है। चौथी मांग नागल क्षेत्र के चेतना पार्क में वर्षों से जमा कूड़े-कचरे की सफाई और पार्क के सौंदर्यीकरण से संबंधित है। पांचवीं मांग नागल बाजार में सोमवार को साप्ताहिक अवकाश का सख्ती से पालन कराने की है। यूनियन का कहना है कि कई व्यापारी नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकानें खोलते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में निरज राणा (जिलाध्यक्ष), मोहित गायन, मुजीबुर्रहमान, रजनीश गुप्ता, मौरख त्यागी और कपिल नामले प्रमुख रूप से मौजूद थे।