सवाईमाधोपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 2.75MM औसत बारिश:जिले के 20 रेनगेज सेंटर में से चार ही हुई बारिश
सवाई माधोपुर में पिछले चार-पांच दिन से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। यहां आसमान में बादल तो छाए हुए हैं, लेकिन यह बादल रूठे हुए हैं। जिसके चलते यहां बारिश नहीं हो रही है। सवाई माधोपुर में बारिश नहीं होने से लोगों के उमस और गर्मी से हाल-बेहाल है। लोग यहां पसीने में उत्तर बदल नजर आ रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग की ओर से सवाई माधोपुर के लिए पिछले तीन-चार दिन से लगातार येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट के तहत यहां हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है, लेकिन सवाई माधोपुर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक होती हुई नहीं दिख रही है विधि रात रविवार रात सवाई माधोपुर में ठंडी हवाएं चलती रही लेकिन इस दौरान यहां बारिश नहीं हुई वहीं सोमवार सुबह यहां आसमान में बादल छाए रहे इस दौरान सूरज बादलों के बीच लुका छुपी खेलता रहा। ज्यादातर रेनगेज सेंटर पर नहीं हुई बारिश सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में 2.75 MM औसत वर्षा दर्ज की गई। यहां ज्यादातर रेनगेज सेंटर पर बारिश नहीं हुई। चार रेनगेज सेंटर पर पर हुई बारिश सवाई माधोपुर के चार रेनगेज सेंटर पर ही दर्ज हुई बारिश पिछले 24 घंटे में सवाई माधोपुर के ज्यादातर रेनगेज सेंटर पर बारिश नहीं हुई। यहां केवल चार रेनगेज सेंटर पर बारिश दर्ज की गई। सवाई माधोपुर के ढील बांध पर 00 MM मानसरोवर पर 00 MM, देवपुरा पर 40 MM, पांचोलास पर 00 MM, खंडार 00 MM, मोरासागर 00 MM, भाड़ौती 00 MM, सवाई माधोपुर मानटाउन 00 MM, सवाई माधोपुर तहसील 00 MM, खंडार तहसील 00 MM, चौथ का बरवाड़ा तहसील 00 MM, बामनवास तहसील 00 MM, मलारना डूंगर तहसील 01 MM, बौंली तहसील 00 MM, मित्रपुरा तहसील 00 MM, गंगापुर सिटी 00 MM, वजीरपुर तहसील 00 MM, तलावड़ा तहसील 04 MM, बरनाला तहसील 10 MM और भांवरा उपतहसील में 00 MM बारिश दर्ज हुई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0