पाली में एक ही शॉप में तीन बार चोरी:सीसीटीवी कैमरा तोड़ते नजर आई एक महिला, पुलिस पकड़ से दूर

Jun 30, 2025 - 09:48
 0  0
पाली में एक ही शॉप में तीन बार चोरी:सीसीटीवी कैमरा तोड़ते नजर आई एक महिला, पुलिस पकड़ से दूर
पाली में चोरों ने एक ही दुकान को एक साल के भीतर तीन बार निशाना बनाया और लाखों रुपए के घी-तेल के टीन चोरी कर ले गए। CCTV में संदिग्ध नजर भी आए है और एक महिला शॉप के बाहर लगा कैमरा बंद करती भी दिखी है लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। दरअसल पाली शहर के जर्दा बाजार में वरूण एण्ड कम्पनी नाम से घी-तेल की होलसेल शॉप है। 22 जून को शॉप का लॉक तोड़कर चोर दुकान से घी-तेल के कई टीन चोरी कर ले गए। जिनकी बाजार कीमत करीब एक लाख रुपए के करीब है। रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने इससे पहले इसी वर्ष 4 जनवरी 2024 और इससे पहले नवम्बर 2024 में भी शॉप को निशाना बनाकर उसमें से घी-तेल के टीन चोरीकर ले गए। एक साल के भीतर शॉप को चोरों ने तीन बार निशाना बनाया लेकिन अभी तक पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी। जबकि CCTV फुटेज में एक महिला शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज तोड़ते हुए नजर आई। घटना को लेकर शॉप ऑनर विरेंद्र अरोड़ा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0