आधा घंटे में बाइक-कार दोनों चोरी CCTV:चारी की बाइक से MIA आए, वहां बाइक खड़ी कर कार ले गए

Jun 30, 2025 - 09:48
 0  0
आधा घंटे में बाइक-कार दोनों चोरी CCTV:चारी की बाइक से MIA आए, वहां बाइक खड़ी कर कार ले गए
अलवर के अंबेडकर नगर व MIA रीको कॉलोनी में बाइक चोरी होने के 30 मिनट बाद ही कार चोरी हो गई। चोरी करने आए बदमाश बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर कार लेकर निकल गए और बाइक को वहीं घर के बाहर छोड़ गए। अगले दिन कार चोरी की रिपोर्ट होने के बाद बाइक के मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दी। इस मामले में पुलिस CCTV के आधार पर जांच में लगी है। अभी चोरों का पता नहीं चला है। लेकिन कार मालिक का कहना है कि पुलिस को मौके पर मिली बाइक के अनुसार मामले की जांच करनी चाहिए। यदि बाइक का पेट्रोल खत्म नहीं होता तो उसे साथ ही लेकर जाते। अब बाइक वाले ही चोर हैं या उनकी सच में बाइक चोरी हुई है। यह जांच का विषय है। MIA रीको कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि उसकी 2019 मॉडल कार 27 जून को घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब पौने 12 बजे चोर कार को लेकर फरार हो गए। कार के अंदर 50 हजार रुपए का सामान भी रखा था। लेकिन मौके पर चोरी करने आए युवक एक बाइक छोड़ गए। जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं आसपास के मकान में सीसीटीवी देखे गए। जिसमें कार दिखी है। चौधरी ने बताया कि उसे रात करीब पौने 3 बजे कार चोरी होने का पता चला था। उसी समय ऑनलाइन रिपोर्ट कर दी। उसके बाद 28 जून को थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। मौके पर मिली बाइक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। बाइक जब्ती के अनुसार पुलिस ने बाइक के मालिक का पता किया। उसके बाद बाइक के मालिक ने भी पुलिस को रिपोर्ट दी कि अंबेडकर नगर से उसी रात करबी 11 बजे के आसपास घर के बाहर से बाइक चोरी हुई है। अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि बाइक चोरी करने वाले कौन थे। बाइक पर मौके पर गए लोगों को पहचान की जा रही है। ताकि असली चोरों का पता लग सके। असल में बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर वहां छोड़ी गई। वरना बाइक भी साथ लेकर चले जाते। इसी मामले की जांच में पुलिस लगी है। अभी तक चाेरों का सुराग नहीं लगा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0