गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में रविवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जहां रिटायर्ड श्रम प्रवर्तन अधिकारी वशिष्ठ साह और उनके दोस्त जनार्धन साह पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। मिली जानकारी अनुसार जब वशिष्ठ साह अपने दोस्त जनार्धन के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी पड़ोसी, जिनके साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जहां दोनों पीड़ितों के सिर में गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश हो गए। हमलावर मौके से फरार हो गए। परिजन घायलों को सदर अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया। पीड़ित के परिवार का आरोप है कि पिछले 10 दिनों से विवाद चल रहा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण हमलावरों का हौसला बढ़ा। जांच में जुटी पुलिस मामले में जादोपुर थाना पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।