बक्सर में उत्पाद विभाग की टीम ने वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर एक बोलेरो से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी धन जी शर्मा के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश से शराब लेकर लौट रहा था। चेकपोस्ट पर संदेह के आधार पर उसकी गाड़ी रोकी गई। जहां जांच में बोलेरो की छत और फर्श में लकड़ी और फाइबर की परतों के नीचे विशेष गुप्त खाने मिले। इनसे 29 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में टेट्रा पैक बंद शराब की 1392 यूनिट थीं। कुल शराब की मात्रा 250.56 लीटर थी। आरोपी से पूछताछ जारी उत्पाद निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि शराब को इतनी चतुराई से छिपाया गया था कि पहली नजर में गाड़ी सामान्य लग रही थी। टीम की सतर्कता और अनुभव से यह खेप पकड़ी गई। आरोपी से पूछताछ जारी है। बोलेरो और शराब को उत्पाद विभाग कार्यालय में रखा गया है। विभाग अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई को और तेज करेगा।