बेगूसराय के 4 प्रखंड में बनेगा कोल्ड स्टोरेज-गोदाम:विदेश के बजारों तक जाएगी उपज, मंत्री बोले- दुबई ने पसंद की अब सिंगापुर से हो रही बात

Jun 8, 2025 - 19:04
 0  0
बेगूसराय के 4 प्रखंड में बनेगा कोल्ड स्टोरेज-गोदाम:विदेश के बजारों तक जाएगी उपज, मंत्री बोले- दुबई ने पसंद की अब सिंगापुर से हो रही बात
बेगूसराय के खेतों में उपजाई गई सब्जियां अब सिर्फ स्थानीय बाजार ही नहीं, बल्कि विदेशों तक जाएगा। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति समृद्ध होगी। बाजार के अभाव में सब्जी सड़ेगी नहीं। इसके लिए जिले के 4 प्रखंड मटिहानी, वीरपुर, तेघड़ा और बछवाड़ा में कोल्ड स्टोरेज और गोदाम बनाया जाएगा। जिसका शिलान्यास आज सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया। इस दौरान संयुक्त देयता समूह के माध्यम से 2 ग्रुप के बीच ऋण वितरण किया गया। इसके साथ ही जिले में को-ऑपरेटिव बैंक के बैंक मित्र दुग्ध समिति को डीएमए के तहत ग्रामीण स्तर पर किसानों को सभी प्रकार के बैंकिंग सुविधा देने के माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन योजना के तहत चारों प्रखंड में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का गोदाम बन जाने से किसान अब स्थानीय बाजार में सब्जी बेचने के लिए निर्भर नहीं रहेंगे। बल्कि वह अपनी सब्जी गोदाम तक पहुंचाएंगे, जहां प्रसंस्करण कर उसे कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा। किसानों को उसका मूल्य भुगतान कर दिया जाएगा। इसके बाद मांग के आधार पर यह सब्जी देश और विदेश के बाजारों तक पहुंचाई जाएगी। माइक्रो एटीएम महिलाओं और किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगा माइक्रो एटीएम जिले के महिलाओं और किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगा। इससे ग्रामीण स्तर पर रहने वाले किसानों को उनके गांव में ही एटीएम के माध्यम से जमा-निकासी की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य प्रकार की सुविधा मिल सकेगी। उन्हें घर से दूर बैंक नहीं आना पड़ेगा, उनके बैंक आने-जाने वाले खर्च में बचत होगी। दुग्ध उत्पादक किसान डेयरी को दिए गए दूध का पैसा गांव में जब चाहें निकाल सकते हैं। इस अवसर पर बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, सहकारिता विभाग के नोडल पदाधिकारी शंभुसेन कुमार, सहयोग समिति के संयुक्त निदेशक प्रभाकर कुमार सहित पैक्स अध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे। सरकार राज्य किसानों से धान और गेहूं खरीद रही है सरकार राज्य किसानों से धान और गेहूं खरीद रही है। उसके बाद दलहन खरीदने की योजना है, अब सब्जी का काम शुरू हो गया है। बिहार स्टेट वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग फेडरेशन बनाया गया है। बिहार में बड़े पैमाने पर सब्जी का उत्पादन होता है। उसमें देखा गया है कि 30 से 35 प्रतिशत सब्जी बर्बाद हो जाता है। उसका कारण है कोल्ड स्टोरेज और गोदाम का अभाव। बेगूसराय के बछवाड़ा, वीरपुर, मटिहानी और तेघड़ा प्रखंड सहित राज्य के 77 जगहों पर कोल्ड स्टोरेज और गोदाम बनाया जा रहा है। 10000 स्क्वायर फीट सरकारी जमीन या लीज की जमीन लेकर एक करोड़ 14 लाख की लागत से 10 टन का कोल्ड स्टोरेज, 20 टन का गोदाम 6 महीना में बनकर तैयार हो जाएगा। पहले फेज में 25 गोदाम बनकर तैयार हो गए बिहार में पहले फेज में 25 गोदाम बनकर तैयार हो गए, जिसका जुलाई में उद्घाटन होगा, बाकी सितंबर में तैयार हो जाएगा, जिसमें बेगूसराय में भी शामिल है। सब्जी को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए समिति बनाई गई है। करीब 500 प्रखंड में समिति गठित हो गई है, यह किसानों का संगठन है। उनके माध्यम से हम किसानों की सब्जी खरीद करेंगे। कमिश्नरी लेवल चार यूनियन बन चुका है। किसानों को सब्जी का सही दाम दिलाना, सब्जी बर्बाद नहीं हो, यह योजना सहकारिता विभाग की है। संबंधित प्रखंड में गांव-गांव से सब्जी आएंगे, किसानों को वापस नहीं ले जाना पड़ेगा। अभी किसान सब्जी लेकर बाजार आते हैं तो उन्हें औने-पौने दाम पर बेचना पड़ता है या वापस लेकर जाते हैं। हम उनका सब्जी अपने कोल्ड स्टोर में रख लेंगे। 45 मैट्रिक टन प्रत्येक सप्ताह दुबई सब्जी जाएगी बाजार का चयन करके, देश-दुनिया में जहां जरूरत होगा वहां भेजेंगे, यह सरकार की जिम्मेदारी होगी की सब्जी बर्बाद नहीं हो। चार दिन पहले 1500 किलो करेला, बैगन, चठेला सहित कई प्रकार की सब्जी और फल में केला और जर्दालू आम कार्गो के माध्यम से दुबई भेज दिया। यह टेस्ट के लिए भेजा है। 45 मैट्रिक टन प्रत्येक सप्ताह दुबई सब्जी जाएगी, यानी महीने में 200 मैट्रिक टन दुबई जाएगी। सिंगापुर से भी बात हो रही है। चाहते हैं कि किसानों की सब्जी बर्बाद नहीं हो, नुकसान नहीं हो, सही बाजार मिले, अधिक से अधिक फायदा मिले। बिहार में एनडीए की सरकार की प्राथमिकता किसानों की आय बढ़ाना है। 1000 पैक्सों में गोदाम की व्यवस्था कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व अन्न भंडारण योजना शुरू की गई है, उसमें बड़े स्तर का गोदाम बनेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0